Tuesday, November 18, 2008

जे.एन.यू की भाषा विधालय

जवाहर लाल नेहरु विश्वविधालय में तो बहुत सारे स्कूल हैं लेकिन इनमे भाषा विधालय का एक अलग हीं स्थान है! यह विधालय लाईर्बेरी के नजदिक स्थित है! यह एक मात्र जे।एन।यू में विधालय है जहाँ स्नातक से पढाई चालू होती है और इस विधालय में और विधालय की अपेक्षा छात्र का नामांकन भी ज्यादा होता है! इस विधालय में सिर्फ भाषा की पढाई होती है, चाहे वह भारतीय भाषा हो या विदेशी! यहाँ भारतीय भाषाओं में हिन्दी,ऊर्दू की पढाई होती है और विदेशी भाषाओं मे रसियन,जर्मन,फ्रेंच,एसपैनिश,अरबी,परसियन,चाईनीज,कोरियन,जैपनिज आदि भाषाओं की पढाई होती है! यह विधालय सारे जे.एन.यू में काफी मशहूर है! यहाँ हमेशा किसी न किसी भाषा केन्द्र का कार्यक्रम चलता रहता है! यह एक एसा विधालय है जहाँ छात्र मात्र स्नातक के बाद हीं अच्छी-अच्छी नौकरीयां पाकर देश और विदेश में काम करने के लिए चले जाते हैं! इस विधालय में पढाए जाने वाले भाषाओं का एक यह भी सबसे महत्वपूर्ण खूबी है कि अपने भाषा संबधित देश में जाकर छात्रव्रिति के द्वारा आप अपनी पढाई विदेश से भी कर सकते हैं! इस विधालय में पढाई के साथ-साथ यहाँ के छात्र खेल-कूद में भी काफी रुची लेते हैं! इस विधालय में हर साल ‘कलोल’ नाम का एक कार्यक्रम होता है,जिसमे इस विधालय के लगभग सारे छात्र भाग लेते हैं! अभी इस विधालय के डीन प्रो. वर्याम सिंह हैं, जो रसियन भाषा के शिक्षक हैं!

No comments: