Tuesday, November 18, 2008

जवाहर लाल नेहरु विश्वविधालय

जवाहर लाल नेहरु विश्वविधालय भारत में सबसे से प्रथम स्थान पर है! इस विश्वविधालय का नाम हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरु के नाम पर रखा गया है! यह विश्वविधालय रिसर्च विश्वविधालय के नाम से ज्यादा मशहुर है! यहां विभिन्न तरह की उच्च विषयों की पढाई होती है! इस विश्वविधालय में सारा विषय एम.ए से होता है सिर्फ विदेशी भाषाएं स्नातक से पढाई जाती है! विदेशी भाषाओं मे यहां यूरोपीयाई और एशियाई भाषाएं पढाई जाती है! जे.एन.यू में लोग सिर्फ अपने देश से हीं नहीं बल्की सारी दुनिया से लोग पढने के लिए आते हैं! यह एकमात्र ऐसी विश्वविधालय है जिसमे गरीब छात्र भी उच्च शिक्षा कम खर्च मे पा सकता है! जे.एन.यू अरावली पर बसा हुआ है! अरावली पर बसे होने के कारण यह चट्टानो और जंगलो से घिरा हुआ है और इस कारण से जे.एन.यू का वातावरण बहुत प्राक्रितीक है! यहां लगभग ५५०० विधार्थी हैं और इस विश्वविधालय कि यह खूबी है कि सारे विधार्थीयों के रहने के लिए छात्रावास भी है! यहां कुल १६ छात्रावास हैं! छात्रावासों में सबसे अच्छा छात्रावास माही-मान्डवी को माना जाता है,क्योंकि यह छात्रावास हमेशा कुछ न कुछ अच्छे कामो के लिए चर्चा में रहता है! यहां की एक और खूबी यह भी है कि यहां के छात्रसंघ का चुनाव सारे विश्वविधालयों से अलग है! यहां पर छात्र खुद चुनाव कराते हैं और यहां का चुनाव सबसे ज्यादा स्वच्छ तरीके से होता है! यहां के चुनाव पर देश के राजनीतकारो का भी नजर रहता है!

No comments: